ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बागपत: भाजपा सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह के जन्म दिन के मौके पर रटौल कस्बे में लोगों ने वृक्षारोपण किया।इस मौके पर भाजपा वरिष्ठ नेता डॉ जाकिर हसन प्रधान ने कहा कि पेड़- पौधों का मानव जीवन में महत्वपूर्ण योगदान है। पेड़ कार्बन- डाइ-ऑक्साइड गैस ग्रहण करते हैं और उसके बदले में हमें ऑक्सीजन गैस देते हैं, जो मानव के लिए जीवनदायिनी है। इसके अलावा हमें पेड़ों से फल, फूल, औषधि व ईंधन की प्राप्ति भी होती है। पेड़ो के बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में ऑक्सीजन गैस की किस तरह किल्लत रही इसे देखते हुए लोगों को पेड़-पौधों के महत्व को समझना चाहिए और अधिक से अधिक भू-भाग पर पौधारोपण करना चाहिए। अन्य लोगों को भी वृक्षारोपण के प्रति जागरूक करना चाहिए, यह हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। इस मौके पर सुहैल चौधरी, काजी जावेद, मुनसब अब्बासी, नईम चौधरी, अलाउद्दीन इदरीसी, संजय पंडित,नरेश पासवान, मोबिन, खालिद, सोनू, शानू, रवि, सलीमआदि मौजूद रहे।