ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली: थाना क्षेत्र के एक गांव में परिवार वालों को जान से मारने की धमकी देकर एक वर्ष तक छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के आरोपित को थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया।
क्षेत्र के एक गांव में एक मुस्लिम युवक कक्षा दस की छात्रा के साथ उसके माता पिता व भाई को जान से मारने की धमकी देकर एक वर्ष तक गांव की ही एक युवती के सहयोग से नशीला पदार्थ सुंघाकर दुष्कर्म करता रहा। मामले का पता चलने पर स्वजन ने हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं की मदद लेकर बिनौली थाने पर आरोपित के के खिलाफ धारा 376, 328, 506, पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिशें दे रही थी। पुलिस ने रविवार देर शाम माखर पुलिया के पास से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर सलीम अहमद ने बताया कि आरोपित आदिल पुत्र बाबू निवासी पिचोकरा को चालान कर बागपत न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved