कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ

0
449

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर 
बिनौली: गांव के शिव मंदिर में सोमवार को आठ दिवसीय श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ महोत्सव का शुभारंभ मंगल कलश यात्रा निकालकर किया गया।


इस अवसर पर कथा वाचक आचार्य राधारमन ने कहा कि भागवत कथा मनुष्य को भक्ति ज्ञान, वैराग्य से जोड़ती है। उन्होंने कलश यात्रा का शुभारंभ मंदिर प्रांगण से मंत्रोच्चारण के साथ ध्वज व कलश पूजन कर किया। बैंडबाजों के साथ शुरू हुई कलश यात्रा में उपेंद्र प्रधान ने श्रीमद भागवत ग्रंथ को अपने शीश पर रखा और गांव की महिलाएं पीले वस्त्र धारण कर अपने शीश पर मंगल कलश उठाएं नंगे पांव चल रही थी। कलश यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। यात्रा मेन बाजार, बस स्टैंड से होकर पूरे गांव की परिक्रमा कर मंदिर पर आकर संपन्न हुई। इसके उपरांत विधिविधान से श्रीमद भागवत ग्रंथ को गद्दी पर स्थापित किया गया। कथा वाचक ने कहा कि भागवत भक्ति ज्ञान, वैराग्य के सानिध्य से मनुष्य सांसारिक होते हुए परमतत्व जुड़ता है। परमात्मा की पारलौकिक लीलाएं मनुष्य को निज अंतःकरण में उतरने की सबसे बड़ी सहायक है, इन कथाओं से हमारे ह्रदय पटल पर भक्तिरूपी बीज वृक्ष के रूप में बनकर हमें स्वयं ही ईश्वरमय कर देता है। वही उपेंद्र प्रधान ने आस पास के लोगो को जागरूक कर उनको भागवत कथा सुनने के लिए प्रेरित किया। गगन धामा, महेश धामा, नकुल शर्मा, कुलवीर धामा, अशोक धामा, लीलू चौहान, सुरेश शर्मा, विनीत धामा, बिट्टू शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here