विधानसभा उपचुनाव के लिए बागपत के नेताओं ने खतौली में डाला डेरा

0
385

ब्यूरो चीफ,विकास बड़गुर्जर
बागपत: खतौली विधानसभा उपचुनाव में सपा- रालोद गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी मदन भैया को जिताने के लिए बागपत के नेताओं ने खतौली में डेरा डाल लिया है।
वह मदन भैया के समर्थन में कार्य कर रहे है। उनके द्वारा जगह-जगह जनसंपर्क व सभा कर मदन भैया के पक्ष में वोट मांगी जा रही है।बिनौली के रालोद नेता गगन धामा ने कहा खतौली विधानसभा उपचुनाव में मदन भैया को जनता का भारी जनसमर्थन मिल रहा है, जिसके चलते वह दावे के साथ कह सकते हैं कि मदन भैया की खतौली विधानसभा उपचुनाव में एतिहासिक मतों से जीत होगी और विपक्षी दलों के प्रत्याशी अपनी जमानत तक नहीं बचा पाएंगे। उन्होंने कहा कि यदि मदन भैया विधायक बनते हैं तो खतौली क्षेत्र में किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं रहेगी और इलाके का चहुमुखी विकास होगा। उन्होंने सभी लोगों से मदन भैया के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा वोट हैंडपंप के निशान पर मतदान करने की अपील करी। जनसंपर्क करने वालों में गगन धामा, नरेश डायरेक्टर, रविंद्र चेयरमैन, सचिन आर्य आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here