जिवाना में राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का जिला स्तरीय आयोजन

0
358

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर 

बिनौली: जिवाना गुलियांन के गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का जिला स्तरीय आयोजन हुआ। जिसमे जनपद से विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने विज्ञान पर अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत कर प्रतिभा दिखाई।


आयोजन का शुभारंभ स्कूल संस्थापक प्रो. बलजीत सिंह आर्य ने किया। आयोजन में जनपद के 42 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने स्वास्थ्य और कल्याण के लिए परितंत्र को समझना विषय पर
अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए।निर्णायक मंडल सदस्य सुखविंदर सिंह राणा, पूर्व प्रधानाचार्य धर्मपाल सिंह, विनोद पंवार, दीपक सरोहा, निदेशक डॉ. अनिल आर्य आदि को विद्यार्थियों अपने प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी दी।
ये प्रोजेक्ट हुए चयनित
वरिष्ठ वर्ग में वेदांतिक पब्लिक स्कूल अमीनगर सराय की अनुराधा, गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल की वंशिका जैन, सनबीम पब्लिक स्कूल दोघट के वीशू शर्मा, ग्रोवेल स्कूल बडौत के यश तोमर के प्रोजेक्ट चयनित हुए। जबकि कनिष्ठ वर्ग में देवास पब्लिक स्कूल हिसावदा की दिशा देशवाल, कंपोजिट स्कूल बरनावा की वैष्णवी कुशवाहा व गुरुकुल स्कूल के आर्यन के प्रोजेक्ट चयनित हुए। जिला समन्वयक डॉ.राजीव खोखर ने बताया कि चयनित प्रोजेक्ट को मेरठ के एमआईटी कालेज में एक से तीन दिसंबर तक होने वाले
राज्य स्तरीय आयोजन में भेजा जायेगा। संयोजक सुशील वत्स, आकाश सौलंकी, मनीषा चिकारा, प्रवीण कुमार, सचिन राठी, अनुज सिंह, प्रीति शर्मा, अंकित गर्ग, छवि श्रीवास्तव, जितेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here