मंडला आयुक्त ने किया जनपद बागपत का भ्रमण

0
351

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर 

बागपत: 20 नवंबर 2022 रविवार को मेरठ मंडल मेरठ मंडल आयुक्त  सेल्वा कुमारी जे ने जनपद बागपत का भ्रमण किया और उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार  20 नवंबर को विशेष मतदाता दिवस के अवसर पर यमुना इंटर कॉलेज बागपत व प्राथमिक विद्यालय सिसाना में पहुंचकर वोटर लिस्ट के संबंध में बीएलओ से जानकारी प्राप्त की, किस तरीके से वोटर लिस्ट में मतदाता अपना नाम हटवा सकता है और कटवा सकता है उन्होंने निर्देश दिए कि जिस भी पात्र की उम्र 18 वर्ष हो रही हो उसे मतदाता का हक दिया जाए आयुक्त ने कहा जिन वोटरों के वोटर लिस्ट में नाम दर्ज नहीं है वह अपने दावे और आपत्तियां प्रस्तुत कर सकते हैं।

उन्होंने निर्वाचन से जुड़ी कड़ी के संबंधित अधिकारियों के साथ पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का सत्यापन सही तरीके से किया जाए कंप्यूटर ऑपरेटर से फिड़ करने से पूर्व संबंधित अधिकारी डाटा में छोटी-छोटी त्रुटि अवश्य देख ले ,किसी भी अपात्र व्यक्ति का वोटर लिस्ट में नाम दर्ज नहीं होना चाहिए।इस अवसर पर जिलाधिकारी  राजकमल यादव, अपर जिलाधिकारी  प्रतिपाल सिंह चौहान, सहित संबंधित एसडीएम आदि उपस्थित रहे।

 

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here