बिनौली की कृषक सहकारी समिति पर प्रदर्शन कर किसानों ने किया रोष प्रकट

0
384

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर 
बिनौली: कृषक सेवा सहकारी समिति पर खाद उर्वरकों की कमी के चलते शुक्रवार को क्षेत्र के कई गांवों के किसानों ने प्रदर्शन कर रोष जताया।
कृषक सेवा सहकारी समिति बिनौली पर पिछले एक पखवाड़े से डीएपी उर्वरक नही है। जबकि एनपीके तो छह माह से अधिक समय से यहां आया ही नही है। यहां किसान रोज समिति पर आते हैं, लेकिन समिति कर्मियों द्वारा स्टॉक नही होने की जानकारी देकर वापस भेज दिया जाता है। क्षेत्र के सिरसली, शेखपुरा, दादरी, दरकावदा, फ़जलपुर, रंछाड़, गल्हैता, बिनौली आदि जगहों के किसान नारेबाजी करते समिति परिसर पहुंचे। जहां किसानों ने काफी देर तक हंगामा करते हुए जोरदार प्रदर्शन कर कड़ा रोष प्रकट किया। इस दौरान रालोद नेता राजू तोमर सिरसली ने कहा कि प्रदेश सरकार के किसानों को समय पर खाद बीज उपलब्ध कराने के दावे खोखले साबित हुए हैं। खाद बीज नही मिलने से किसानों के सामने गेंहू बुवाई का संकट खड़ा हो गया है। क्षेत्र के किसान समय पर एनपीके और डीएपी गेहूँ बुवाई में डालने से वंचित रह जायेगे सरकार का किसानो की आय दुगनी करने का दावा केवल जुमलेबाजी साबित हुआ है इस दौरान राजू तोमर सिरसली, श्रीपाल धामा, एसआई ओमवीर सिह, सुशील, ललित कुमार, शिवम, विनोद उज्ज्वल, रणवीर, देवेंद्र कुमार, सोनू, वाजिद, फत्तन त्यागी आदि मौजूद रहे। समिति के एमडी संजय कुमार का कहना था कि किसानों को जल्द डीएपी उपलब्ध कराया जाएगा।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here