Monday, April 22, 2024

बड़ौत का कंप्यूटर इंजीनियर उत्सव बना आयरनमैन

Must read

भगवान महावीर स्वामी जयंती पर श्रद्धालुओं ने विधान में की भगवान की पूजा अर्चना

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर रविवार को बरनावा के चंद्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में विधान का आयोजन कर श्रद्धालुओ...

जयंत चौधरी के रोड शो का बरनावा बिनौली में ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद जयंत चौधरी ने रविवार को विजय के शक्ति रथ पर सवार होकर...

शराब तस्कर पर बिनौली पुलिस की बड़ी करवाई

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:थाना बिनौली के शेखपुरा वन्य क्षेत्र में काफी समय से अवैध शराब बेचने का कार्य कर रहे एक शराब तस्कर को...

आयुक्त व आई जी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत-लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल ,संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से मेरठ मंडल मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा...

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर 
बडौत: गोवा में 13 नवंबर 2022 को सबसे कठिन मानी जाने वाली आयरनमैन 70.3 ट्रायथलैन प्रतियोगिता निर्धारित से पर्याप्त समय पूर्व में ही सफलतापूर्वक पूर्ण कर बड़ौत के उत्सव सिंह ने आयरनमैन का खिताब जीत लिया।
भारत में दूसरी बार संपन्न हुई इस 70.3 आयरनमैन रेस में 33 देशों के लगभग 2,000 प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से लगभग 1,450 प्रतियोगियों ने प्रतिभाग किया इस संपूर्ण प्रतियोगिता में 1.9 किलोमीटर खुले समुद्र में तैरना, 90 किलोमीटर साइकिल चलाना तथा 21.1 किलोमीटर हाफ marathon दौड़ना शामिल था। तीनों इवेंट्स को निर्धारित समय से पूर्व पूरा कर के जांबाज उत्सव ने आयरनमैन का खिताब हासिल किया। इससे पूर्व भी 2019 में लेह लद्दाख से खार डूंगला की कठिनतम 72 किलोमीटर की कठिनतम रेस में भी उत्सव अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुका है।
बेटे की इस उपलब्धि पर जनता वैदिक कालिज बड़ौत के राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ नरेंद्र सिंह का कहना है कि सच्ची लगन तथा कठिन परिश्रम एवं पूर्ण आत्मविश्वास के कारण ही यह सम्भव हो पाया है। उत्सव की इस कामयाबी पर खुशी से गदगद छोटे भाई कार्तिक (जो इस समय IIT से कंप्यूटर साइंस में बी-टेक कर के जापान में सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत है) ने वीडियो कॉल के माध्यम से अपने बड़े भाई को बधाई दी। रा0 हाई0 स्कूल फतेहपुर पुठ्ठी (बागपत) में प्रधानाचार्या के पद पर कार्यरत उत्सव की माता डॉ रेखा सिंह का कहना है कि उत्सव बचपन से ही अत्यंत मेधावी छात्र रहा है, शुरुआत से ही वह अपनी सभी कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करता था। बेहद परिश्रमी, साहसी, निर्भीक, कठिनाइयों से हार ना मानने वाला और संघर्षशील उत्सव ने कक्षा 10 में Growell स्कूल बड़ौत तथा कक्षा 12 में जौहर पब्लिक स्कूल बड़ौत को टॉप किया था। उत्सव आज कल IIT कानपुर से M.Tech करने के बाद वही से कंप्यूटर साइंस में पी0 एच0 ड़ी0 कर रहा है।
एडवेंचर क्लब के coordinator रहे उत्सव ने ट्रैकिंग, साइकलिंग, हाफ मैराथन, फुल मैराथन, स्केटिंग तथा तैराकी में अनेक पदक जीते है। मनाली से लेह-लद्दाख आदि स्थानों पर 650 किलोमिटर लगातार साइकलिंग( दो बार), तथा ट्रैकिंग में कंचनजंगा अन्नपूर्णा बेसकैंप आदि स्थानों पर सफलतापूर्वक चढ़ाई कर के अपनी क्षमता और प्रतिभा को प्रदर्शित कर चुका है।
पढ़ाई के अलावा उत्सव को गिटार बजाने, गाने आदि का भी अत्याधिक शौक है, बहुमुखी प्रतिभा के धनी उत्सव अपनी इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों, माता-पिता, दोस्तों तथा परिवार को देते है। डीएम राजकमल यादव ने उत्सव की इस कामयाबी पर बधाई देते हुए कहा है कि ये जनपद के लिए अत्यंत गौरव की बात है, क्षेत्र के अन्य लोगों को भी निश्चित रूप से इससे प्रेरणा मिलेगी।

Latest News