भुगतान नही होने पर आंदोलन की चेतावनी

0
323

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर 
बिनौली: सिरसली में गुरुवार को किसानों की एक बैठक हुई। जिसमें प्रदेश के सीएम योगी द्वारा बकाया गन्ना भुगतान पूरा करके चीनी मिल सत्र शुरू करने की घोषणा को हवाई बताया। जल्द भुगतान नही होने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी गई।
बैठक में रालोद पूर्व जिला महासचिव राजू तोमर सिरसली ने कहा कि जनपद के ही किसानों का लगभग 500 करोड अभी मिलो पर बकाया है। जिसमें मलकपुर मिल का लगभग 300 करोड रुपए बकाया है। उन्होंने कहा कि सीएम द्वारा लखीमपुर खीरी में कुछ दिन पूर्व एक सभा में कहा गया था कि हमारी सरकार किसानों का पिछले सत्र का बकाया भुगतान पूरा कराकर नया सत्र चालू कर रही हैं।यह दावा पूरी तरह हवा हवाई है। प्रदेश सरकार निजी मिल मालिकों के दबाव में है। इसीलिए अनाप-शनाप बयान बाजी कर रही है, और गन्ना किसानों का अपमान कर रही है। भाजपा सरकार का यह दावा भी हवाई निकला कि हमने किसानों की आय दोगुनी कर दी है। जबकि हकीकत में किसानों दोगुना लागत खर्च कर फसल उत्पादन कर रहे है। कीटनाशक, खाद व बीज आदि के दाम दुगने हो गए हैं। जनपद में किसानों को एनपीके, डीएपी और गेहूं के बीज के लिए समितियों और कृषि बीज भंडार के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। भाजपा सरकार में किसान आर्थिक संकट के कुचक्र में फंस गया है। लेकिन शासन-प्रशासन को किसानों की कोई चिंता नहीं है। बैठक में महंगाई के मद्देनजर इस बार गन्ने का दाम 450 रुपए होना चाहिए। जल्द बकाया भुगतान नही होने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी गई। सतपाल, विक्रम सिंह, ऋषिपाल, कृष्णपाल, महावीर, सत्यवीर, आशीष तोमर, कुलदीप, दीपेंद्र, मोहित तोमर, रामस्वरूप, धर्मपाल विनोद, ब्रह्मपाल, ओमपाल, ओमवीर आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here