नंगला बाढ़ी गांव में पूर्व सैनिकों की बैठक

0
290

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर 
बिनौली: नंगला बाढ़ी गांव में सोमवार को
पूर्व सैनिक समिति बागपत के तत्वाधान में पूर्व सैनिकों की बैठक हुई। जिसमे जनप्रतिनिधियों एवं शासन प्रशासन के अधिकारियों पर उपेक्षा का आरोप लगाया। इस दौरान समस्याओं को लेकर विचार विमर्श तथा संगठन को मजबूत करने पर बल दिया गया।


बैठक में संगठन अध्यक्ष सूबेदार मेजर शीशपाल सिंह ने कहा कि शासन प्रशासन के अधिकारियों को अवगत कराने व सीएम को बार बार पत्र लिखने के बाद में जनपद में पूर्व सैनिकों को कोई सुविधा नही मिल पा रही है। जिला सैनिक बोर्ड का स्थायी कार्यालय आज तक नियत किया गया है। ईसीएचएस हॉस्पिटल किराए के भवन में चल रहा है। उसको बागपत में स्वीकृत जगह पर जल्द बनवाया जाए। जिससे पूर्व सैनिकों के परिवारों को चिकित्सा सुविधा मिल सके। सीएसडी कैंटीन भी आज तक शुरू नही हुई है। पूर्व सैनिकों ने जनप्रतिनिधियों व शासन प्रशासन के अधिकारियों पर भी उपेक्षा का आरोप लगाया। जयप्रकाश विश्वकर्मा के संचालन में हुई बैठक में रामपाल सिंह, राजपाल सिंह, यशपाल सिंह, इंद्रपाल सिंह, कृष्णपाल, साधुराम, ब्रजपाल, सोनू, फकीरा, हुकम सिंह, धर्मपाल सिंह, देशपाल सिंह, प्रवीण आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here