धनौरा सिल्वरनगर में एथलेटिक्स मीट का दूसरा दिन

0
279

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर 

बिनौली: धनौरा सिल्वरनगर के इंटरमीडिएट कालेज में चल रही 23 वी जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन सोमवार को विभिन्न स्पर्धाओं में खिलाड़ियों ने प्रतिभा दिखाई। सौ मीटर दौड़ में बिनौली की छवि शर्मा ने बाजी मारी।

प्रतियोगिता की जूनियर बालक वर्ग की ऊंची कूद स्पर्धा में खेकड़ा के जयंत चौधरी प्रथम, पिलाना के यश द्वितीय व बिनौली के दीपांशु तृतीय रहे। जूनियर बालिकाओं की 200 मीटर स्पर्धा में हिना त्यागी पिलाना प्रथम, रितिका बिनौली द्वितीय व बडौत की महक तृतीय रही। 800 मीटर स्पर्धा में पिलाना की सोनिया प्रथम, ज्योति बिनौली द्वितीय व हिना त्यागी पिलाना तृतीय रही। 1500 मीटर स्पर्धा में सोनी पिलाना प्रथम, काजल बिनौली द्वितीय तथा राखी छपरौली तृतीय रही। सीनियर बालिकाओं की सौ मीटर दौड़ स्पर्धा में शिवी बिनौली प्रथम, सोनिया बडौत द्वितीय व शिवानी पिलाना तृतीय रही। इसी स्पर्धा के सब जूनियर बालिका वर्ग में छवि शर्मा बिनौली प्रथम, पायल बिनौली द्वितीय, गुलशाना बागपत तृतीय रही। बालक सीनियर ऊंची कूद स्पर्धा में अनुज शर्मा खेकड़ा प्रथम, वंश बागपत द्वितीय तथा विनय सहरावत बडौत तृतीय रहे। इस दौरान पहुंचे डीआईओएस रविंद्र सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। भूपेंद्र सिंह, विशाल राय, विजय कुमार, बिजेंद्र सिंह, राजीव यादव, शुभम ढाका, तरुण, सुनील कुमार, रवि मान, नरेश कुमार आदि ऑफिशियल रहे।

 

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here