युवाओं को केन्द्र से जोड़ने के प्रयास, विभिन्न योजनाओं का लाभ ले सकेंगे युवा

0
279

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर 

बागपत:नेहरू युवा केन्द्र बागपत द्वारा जनपद के युवाओं को विकास की मुख्यधारा एवं युवा संबंधी विभिन्न कार्यक्रमों, योजनाओं से जोड़ने हेतू सघन स्वयंसेवक पंजीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों में अभियान चलाया जा रहा है।जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को बड़ौत के दिगंबर जैन इंटर कॉलेज व छपरौली के श्री शांति सागर दिगंबर जैन कन्या इंटर कॉलेज एवं डालचंद कॉलेज में अभियान के अंतर्गत वॉलंटियर सुमित कुमार एवं दानिश मलिक ने सैकड़ो युवा विद्यार्थियों का पंजीकरण कराया गया।उन्होंने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि देशभर के युवाओं को सामाजिक विकास में भागीदारी सुनिश्चित करने और उनके सर्वांगीण विकास के अवसर प्रदान किए जाए, जिसके अंतर्गत सघन स्वयंसेवक पंजीकरण कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here