अंगदपुर में चार दिवसीय शूटिंग चैम्पियनशिप हुई शुरू कई जनपदों से पहुंचे 150 निशानेबाज

0
333

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर 
बिनौली: अंगदपुर जौहड़ी के एकलव्य स्पोर्ट्स शूटिंग क्लब पर गुरुवार को चार दिवसीय चतुर्थ एकलव्य स्पोर्ट शूटिंग चैम्पियनशिप शुरू हुई। जिसमे पहले दिन कई जनपदों से आए करीब 150 शूटरों ने भाग लिया।


चैम्पियनशिप का शुभारंभ इंस्पेक्टर सलीम अहमद व डॉ. राजपाल सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान शूटिंग गुरु डॉ. राजपाल सिंह ने कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिये बड़ा लक्ष्य निर्धारित करना जरूरी है। जिसका लक्ष्य जितना बड़ा होगा वह सफलता के शिखर तक जरूर पहुंचेगा। चैम्पियनशिप में पहले दिन दिल्ली, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, मेरठ, शामली, बुलंदशहर, हापुड़, नोएडा आदि जगहो से करीब 150 शूटरों ने प्रतिभाग किया। आयोजक रेंज कोच बिट्टू खान ने अतिथियों को सम्मानित कर आभार प्रकट किया। इस अवसर पर मनोज तोमर, सिंपल चौधरी, रवि जाटव, अमित श्योराण, हसन मलिक,अमित यादव, अप्सरा चौधरी, वाजिद अली, मुकेश चौधरी आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here