जर्जर पुलों के दोबारा निर्माण को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

0
422

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर

बिनौली: मोरबी में पुल टूटने की घटना से आहत क्षेत्र के कई गांवों के ग्रामीणों ने बुधवार को बडौत मार्ग पर स्थित कृष्णा नदी के पुल पर सांकेतिक जाम लगाकर प्रदर्शन किया।


गुजरात के मोरबी में पुल टूटने की घटना के बाद क्षेत्र के सिरसली, शेखपुरा, बरनावा, बिनौली.पिचौकरा, जिवाना, दादरी आदि सहित कई गांवों के ग्रामीण डेरा आश्रम के पास बडौत मेरठ मार्ग पर कृष्णा नदी के पुल पर पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने सांकेतिक जाम लगाकर पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों से जनपद में दोनों नदियों पर बने जर्जर पुलों को दोबारा बनवाने की मांग की। ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे उपेंद्र प्रधान ने कहा कि जिला प्रशासन पुलों की जर्जर हालत पर जल्द संज्ञान लेकर दोबारा निर्माण कराए। इस दौरान उपेंद्र प्रधान, राजू तोमर सिरसली, श्रीपाल धामा, आशीष तोमर, विनीत धामा, कुलबीर, इंद्रपाल, विकास, कैतन पंवार, अजित धामा, नूर हसन आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here