ऊर्जा निगम के खिलाफ विद्युत उपकेंद्र बिनौली पर किसानों का धरना

0
490

ब्यूरो चीफ , विकास बड़गुर्जर 
बिनौली: निजी नलकूपों पर मीटर लगाने के विरोध में मंगलवार को दर्जनों गांवों के किसानों ने विद्युत उपकेंद्र पर कई घंटे धरना दिया। इस दौरान पहुंचे ऊर्जा निगम के अधिकारियों का घिराव के पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।


धरने में रालोद राष्ट्रीय सचिव डॉ. कुलदीप उज्ज्वल ने कहा कि सरकार नलकूपों पर मीटर लगाकर 25 से 30 हजार रुपये प्रति माह बिजली का बिल वसूलना चाहती है, जिस कारण अन्नदाता खेती किसानी छोड़ने पर मजबूर हो जाएगा। यह सरकार का किसानों के साथ षड्यंत्र है। जनपद में ऊर्जा निगम के अधिकारियो ने जबर्दस्ती मीटर लगाने का प्रयास किया तो भारी विरोध का सामना करना पड़ेगा। धरनारत किसानों के बीच पहुंचे ऊर्जा निगम के एसडीओ अमित सैनी व जेई समय सिंह का घिराव कर जमकर खरी खोटी सुनाई। काफी देर वार्ता के बाद किसानों ने बडौत से बिनौली आने वाले जर्जर लाइन बदलवाने सहित पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन अधिकारियों को सौंपकर धरना समाप्त किया। उपेंद्र प्रधान, राजू तोमर सिरसली, शिव नारायण, श्रीपाल धामा, विनोद तोमर, संदीप धामा, कुलबीर धामा, विनय धामा, देवेंद्र धामा, अमित धामा, सुरेंद्र, कृष्णपाल, सचिन पंडित, बिल्लू, बलजोर, सतबीर प्रधान, वीरेंद्र प्रधान, बलजोर आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here