मेधावी छात्राओं को चैक देकर पुरस्कृत किया

0
339

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर 
बिनौली: रंछाड गांव के केनरा बैंक शाखा परिसर में शनिवार को सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत अपनी कक्षाओं में सार्वधिक अंक प्राप्त करने वाली अनुसूचित जाति वर्ग की छह छात्राओं को चैक देकर प्रोत्साहित किया गया।
शाखा प्रबंधक संजीव कुमार ने बताया कि बैंक द्वारा प्रतिवर्ष सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाली अनुसूचित वर्ग की उन छात्राओं का चयन किया जाता है, जिन्होंने अपनी अपनी कक्षाओं में सार्वधिक अंक प्राप्त किए हैं। बैंक परिसर में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख कुलदीप तोमर व पूर्व प्रधान समरपाल सिंह ने श्री लाल बहादुर इंटर कॉलेज रंछाड की कक्षा आठ की तानिया, कक्षा नौ की खुशी, कक्षा दस की सुनैना को पांच हजार व कक्षा सात की साक्षी, कंपोजिट विद्यालय बरनावा की कक्षा पांच की राशि, कक्षा छह की ज्योति को ढाई हजार की धनराशि के चैक देकर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर अतुल कुमार, सुनील मलिक, गीता आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here