जल बचाने की मुहिम शुरू करने का गुरमीत सिंह ने किया आहवान

0
284

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर 
बिनौली: बरनावा के डेरा आश्रम में इंटरनेट लाइव प्रसारण के दौरान डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह ने देश विदेश के अनुयायियों को दिनोदिन समाप्त हो रहे जलस्रोतों को बचाने के लिए संकल्प कराया तथा इसके लिए एक देशव्यापी मुहिम शुरू करने का भी आहवान किया।
मेरठ से पिछले एक सप्ताह से एक मंदबुद्धि युवक दिनेश पुत्र जगदीश लापता हो गया था। वह दो दिन पूर्व नोयडा में घूम रहा था। जिसको
सूरजपुर ब्लॉक के शाह सतनाम ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सदस्य बरनावा डेरा आश्रम लेकर आ गए।

इंटरनेट मीडिया पर उसका फ़ोटो व मौजूदगी का मैसेज सेवादारों ने प्रसारित कर दिया। जिसके बाद युवक के परिजन आश्रम परिसर में पहुंचे। जहां मंदबुद्धि युवक को गुरमीत सिंह ने परिजनों के सुपुर्द कराया।जल बचाने की मुहिम शुरू करने का आहवान गुरमीत सिंह ने कहा कि आज का इंसान कुदरत की बनाई गई चीजों को बर्बाद करने पर तुला हुआ है। जीने का सबसे बड़ा स्रोत पानी और हवा है। हवा में जहर घुलता जा रहा है। पानी के स्रोत अब नीचे चले जा रहे हैं, लेकिन मनुष्य को इसकी कोई चिंता नहीं है। बिना वजह पानी की बबार्दी करता जा रहे है। कहा कि जिस प्रकार इन्सान अपने शरीर की संभाल करता है, उसी प्रकार पेड़-पौधों की भी संभाल करनी चाहिए। लाइव जुड़े अनुयायियों को पानी बचाने का संकल्प कराया तथा इसके लिए देशव्यापी मुहिम चलाने का भी आहवान किया।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here