रंगोली प्रतियोगिता में आजाद हाउस रहा अव्वल

0
333

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर 
बिनौली:ग्वालीखेड़ा के चौधरी दलीप सिंह इंटर कॉलेज में मंगलवार को दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में रंगोली प्रतियोगिता हुई। जिसमें छात्राओं ने मनमोहक रंगोली सजाई।
प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12 तक कि छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान छात्राओं ने अबीर, गुलाल, फूल, पत्तियों, कलश व दीपक का प्रयोग करके मनमोहक रंगोली सजाई। प्रबंधक ब्रजपाल सिंह शास्त्री, प्राचार्य ड़ा. राजीव गुप्ता व प्रधानाचार्य देशपाल सिंह तोमर ने चंद्र शेखर आजाद हाउस की हिमानी, खुशी, पलक द्वारा बनाई रंगोली को प्रथम, सुभाष चंद्र बोस हाउस की दीपांशी, तुलसी, हिमानी की रंगोली को द्वितीय तथा भगत सिंह हाउस की कशिश, अंशिका, शिवानी की रंगोली को तृतीय स्थान दिया। प्रबंधक ने छात्राओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर सचिव रवि पंवार, अमरीश, अश्वनी, सचिन, ऋतु, नीतू पंवार, विनीता, नीतू राणा आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here