प्रतिभाओं की कमी नहीं उन्हें तराशने की जरूरत : संजय डीलर

0
321

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर

खेकड़ा: डगरपुर गांव में स्वर्गीय ब्रह्मपाल सिंह की स्मृति में विशाल ईनामी दंगल एवं रागनी कंपटीशन का आयोजन किया गया, इसमें अनेक जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की।उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लीलू प्रमुख एवं भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री व जिला पंचायत सदस्य मनुपाल बंसल के सौजन्य से हुए दंगल में कई राज्यों के नामचीन पहलवानों ने शिरकत की और अपने दांव पेच दिखाये। विजेता खिलाड़ियों को नगद राशि व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रमुख समाज सेवी एवं जिला पंचायत सदस्य संजय डीलर ने कहा कि क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बल्कि उन्हें तराशने की जरूरत है। यदि यहां की खेल प्रतिभाओं को खेलने- कूदने के सभी आवश्यक संसाधन मिल जाए तो वह भी देश- दुनिया में बागपत का नाम रोशन कर सकते हैं। कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का मनुपाल बंसल ने पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया। इस मौके पर राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर, बागपत विधायक योगेश धामा, लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर, रालोद नेता कपिल गुर्जर, समाज सेवी प्रमोद गोस्वामी, कृष्णपाल चेयरमैन मवीकला, जाकिर प्रधान रटौल, नवनीत बंसल, रॉकी शर्मा, सुनील मेवला आदि समेत काफी लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here