जनपद में प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा PET 2022 नकलविहीन, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के संबंध में जिलाधिकारी ने की बैठक

0
334

नकल माफियाओं पर रखी जाएगी पैनी नजर

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर 

बागपत:-प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET )2022 को नकलविहीन, शांतिपूर्ण , शुचितापूर्ण रूप से सफल कराए जाने के सम्बंध में जिलाधिकारी राज कमल यादव  की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागर में संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य केंद्र व्यवस्थापक, जोनल मजिस्ट्रेट, स्टैटिक्स मजिस्ट्रेट ,सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की गई।

जिसमें जिलाधिकारी ने परीक्षा से जुड़े संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जिलाधिकारी ने कहा 15 व 16 अक्टूबर को जनपद में PET परीक्षा को सकुशल संपन्न कराना है जिसमें जनपद में 30 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 55292 परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्रों पर आएंगे जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि प्रथम पाली 10:00बजे से 12:00 बजे तक व द्वितीय पाली 3:00 बजे से 5:00 बजे के मध्य चलेगी यह परीक्षा 15 व 16 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी उन्होंने कहा परीक्षा केंद्र पर कोई समस्या नहीं होनी चाहिए परीक्षा केंद्र में प्रवेश देते समय परीक्षार्थी की तलाशी अच्छी तरीके से ली जाए उसके पास किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ना हो और उसके परिचय पत्र और आधार कार्ड का अच्छी तरीके से मिलान किया जाए ।जिलाधिकारी ने संबंधित को यह भी निर्देश दिए हैं कि नकल माफियाओं पर पैनी नजर रखी जाए जो माफिया नजर में आए उस पर त्वरित कार्यवाही की जाए सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे सुचारू रूप से संचालित रहे इसमें किसी भी तरह की लापरवाही ना हो पानी टॉयलेट की व्यवस्था फर्नीचर की व्यवस्था में कोई भी कोताही न बरती जाए जोनल मजिस्ट्रेट ,सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण सील रहे। ओर परीक्षा केंद्र तक प्रश्नपत्र समय से पहुंच जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनपद में शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराए जाने में सभी केंद्र व्यवस्थापक अपना योगदान दें किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए । जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को यह भी निर्देश दिए हैं कि जनपद के प्रमुख चौराहों पर परीक्षा केंद्रों का मैप लगा होना चाहिए कि जिस स्थान पर परीक्षार्थी खड़ा उसकी किस दिशा में परीक्षा केंद्र है जिससे कि परीक्षार्थी अपने परीक्षा केंद्र पर आसानी से पहुंच सके और अपनी परीक्षा दे सके।पेट PET परीक्षा के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक का मोबाइल नंबर 9454457268, जसविंदर 9720 241818, मोनू प्रभारी कंट्रोल रूम 7417027106 के नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।जनपद में बीएड प्रवेश परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के लिए 4 जोनल मजिस्ट्रेट 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट ,37 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं जो परीक्षा केंद्रों पर पैनी नजर रखेंगे और परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराएंगे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सभी परीक्षा केंद्रों पर भ्रमण सील रहेंगे।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान ,जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र सिंह समस्त एसडीएम सहित समस्त केंद्र व्यवस्थापक संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here