हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से लाइनमैन की दर्दनाक मौत

0
418

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर 

बागपत: नगर के पांडव रोड पर फॉल्ट ठीक करते समय संविदा कर्मी लाइनमैन की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।नगर के पांडव रोड़ स्थित तकिये वाली मस्जिद के सामने मितली निवासी लाइनमैन विक्रम बिजली के पोल पर चढ़कर फाल्ट ठीक कर रहा था। सूत्रों के अनुसार एलटी लाइन शट डाउन करा दी गई थी, लेकिन एलटी लाइन के पास से ही होकर गुजर रही हाईटेंशन लाइन का शट डाउन नहीं लिया गया था। बिजली के पोल पर चढ़े विक्रम का सिर लाइन से टकरा गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस भयानक हादसे को देखकर स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। यह खबर पूरे शहर में जंगल की आग की तरह फैल गई और मौके पर हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। संविदा कर्मी लाइनमैन विक्रम का शव करीब आधे घंटे तक लाइन पर लटका रहा। उसके बाद मौके पर पहुंचे नगर पालिकाकर्मी, पुलिस और विद्युत कर्मियों ने रेस्क्यू कर शव को नीचे उतारा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here