विधायक को बताई शमशान की बदहाली की समस्या

0
451

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर 
बिनौली: पिचौकरा गांव के शमशान स्थल में लंबे समय से जलभराव रहने के कारण ग्रामीणों को शवों के अंतिम संस्कार करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। समस्या को लेकर शनिवार को ग्रामीण छपरौली विधायक से मिले।
पिचौकरा गांव के बाहरी हिस्से में पूर्वी छोर पर शमशान स्थल है। जिसमे कई वर्ष पूर्व शेड का निर्माण हुआ था। पिछले कई माह से परिसर में जलभराव हो रहा है। गांव में किसी ग्रामीण की मृत्यु होने पर घुटनो तक भरे पानी से गुजरकर शेड में शव का अंतिम संस्कार करना पड़ता है। बरसात में तो तो परिसर में घुसना दूभर हो जाता है। जिसके चलते रास्ते पर ही अंतिम संस्कार करना पड़ता है।विधायक ने दिया आश्वासन
पिचौकरा के ग्रामीण छपरौली विधायक डॉ. अजय कुमार से मिले। ग्रामीणों ने शमशान की बदहाली की समस्या का समाधान कराने की मांग रखी। विधायक ने ब्लाक व जनपद स्तर के अधिकारियों से वार्ता की तथा जल्द गांव का दौरा करने का आश्वासन दिया। इस दौरान समाजसेवी गगन धामा, विपिन कुमार, बीरसैन
चौधरी, साहब सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here