पुलिस अधीक्षक ने तीन निरीक्षकों को थाना प्रभार से मुक्त कर अपराध शाखा में स्थानांतरित किया

0
365

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर

बागपत | पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने तीन निरीक्षकों को थाने के प्रभार से मुक्त करते हुए अपराध शाखा में स्थानांतरित किया है जबकि दो थानों में नये प्रभारी की तैनाती की गई है |कोतवाली बागपत के प्रभारी रवि रतन सिंह, दोघट थाना प्रभारी जनक सिंह व छपरौली थाना प्रभारी देवेश कुमार को अब अपराध शाखा में नई तैनाती दी गई है | वहीं दोघट में नये थाना प्रभारी के रूप में अपराध शाखा से इंस्पेक्टर किरण पाल सिंह को भेजा गया है तथा बरनावा चौकी प्रभारी सोनवीर सिंह सोलंकी को छपरौली थाने की जिम्मेदारी दी गई है | वहीं कोतवाली बागपत में अभी तक नये प्रभारी की नियुक्ति नहीँ की गई है |

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here