किसानों ने मवीकला विद्युत उपकेंद्र पर की पंचायत

0
368

ऊर्जा निगम के अधिकारियों को ज्ञापन देते किसान

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर 
बिनौली:मवीकला विद्युत उपकेंद्र पर गुरुवार को कई गांवों के किसानों की पंचायत हुई। जिसमें नलकूपों पर मीटर लगाने, गन्ना भुगतान व गलत बिल को लेकर शासन प्रशासन से मांग की गई। इस दौरान पंचायत में पहुँचे एसडीओ और जेई को किसानों ने बंधक बना लिया।



मवीकला गांव मे कई दिन पूर्व ऊर्जा निगम की टीम नलकूपों पर मीटर लगाने गई थी। जिसका किसानों ने जमकर विरोध किया था। जिसके विरोध क्षेत्र के पुरा महादेव, मवीखुर्द, मतानतनगर, चिरचिटा, कमला आदि सहित कई गांवों के किसानों ने मवीकला विद्युत उपकेंद्र पर नलकूपों पर मीटर लगाने, गन्ना भुगतान और गलत बिजली बिल की समस्या को लेकर पंचायत की। जिसमे किसानों ने कहा कि नलकूपों पर मीटर नही लगने दिया जाएगा। रालोद राष्ट्रीय सचिव डॉ. कुलदीप उज्ज्वल ने कहा कि यह सरकार किसानो को बर्बाद करने पर तुली हुई है। जिसको किसान बर्दाश्त नही करेगा। सरकार किसानों को खत्म करने के लिए नए नए कानून बना रही है। जिसके विरोध में जगह जगह आंदोलन किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह सरकार उद्योगपतियों के हित साधने में लगीं है। सरकार का लक्ष्य है कि किसानों को इतना परेशान किया जाए कि यह अपनी जमीन को छोड़कर अडानी और अंबानी जैसे उद्योगपतियों को दे दे। लेकिन किसान यह सब बर्दाश्त नही करेगा किसान अपने हक की लड़ाई लड़ना जानता है। अगर सरकार नही मानी तो जनपद के हर बिजलीघर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान पहुँचे एसडीओ अमित कुमार और जेई श्रीनिवास को किसानों ने बंधक बना लिया। बाद में एसडीओ ने फोन द्वारा किसानों की बात एसई से करवाई। जिनके आश्वासन के बाद पंचायत समाप्त हुई। हेम सिंह प्रधान की अध्यक्षता व कुलदीप सिंह के संचालन में हुई पंचायत में मलखान प्रधान, सुरेंद्र प्रधान, इंद्रपाल प्रधान, सुधीर प्रधान, कृष्णपाल, शोकेन्द्र प्रधान, रविन्द्र, हरेंद्र, कालूराम, सूबे सिंह, सचिन आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here