असत्य पर सत्य की हुई जीत, धू धू कर जल उठा दशानन

0
407

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर 
बिनौली: श्री प्रेम मंडल रामलीला कमेटी के तत्वाधान में  विजया दशमी का जुलूस मनमोहक झांकियो व बैंडबाजों के साथ धूमधाम से निकाला गया।


जुलूस शिव मंदिर रामलीला स्थल से भगवान शिव शंकर, राम सीता हनुमान, घोड़े पर रावण, शिव   तांडव नृत्य, राम व रावण की सेना सहित अनेकों झांकियो व बैंडबाजों के साथ शुरू हुआ। मेन बाजार, मेरठ बड़ौत मार्ग से होकर पूरे गांव का भ्रमण कर बस स्टैंड बिनौली पहुचा जहां राम व रावण की सेना के बीच भीषण युद्ध हुआ, जिसमें राम ने अग्नि  बाण मारकर रावण का वध किया। इसके बाद भगवान श्रीराम ने रावण के पुतले को आग के हवाले किया। जिससे दशानन का पुतला धू धू कर जला उठा। इस दौरान उपेंद्र प्रधान, गुलवीर धामा, मनोज धामा, विनय धामा, गगन धामा, परमवीर धामा, श्रीपाल धामा, सुनील धामा, अनिल धामा, कौटिल्य धामा आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here