रामलीला मंचन करने वाले कलाकारों को किया सम्मानित

0
560

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर 

बिनौली: श्री प्रेम मंडल रामलीला कमेटी बिनौली के कलाकारों द्वारा की जा रही रामलीला मंचन में उत्कर्ष अभिनय  करने पर कलाकारों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर डॉ. राजीव गोस्वामी ने कहा की मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम समेत रामायण के विभिन्न चरित्रों को करने वाले सभी कलाकारों, आयोजकों और श्रद्धालुओं के आयोजन और अभिनय से समाज को सजग बनाने का कार्य किया गया। अशोक तोमर ने कहा कि प्रभु श्री राम के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने की जरूरत है। तभी समाज को कुरीतियों से मुक्त किया जा सकता है। इसके उपरांत उन्होंने। रामलीला में राम रवि भाटिया,लक्ष्मण, बिट्टू कश्यप, सीता राजू वर्मा, दशरथ सुरेश सैनी, जनक मोनू वर्मा, रावण पूर्ण चंद जैन उर्फ मुन्नू, हनुमान अजय शर्मा, सुग्रीव तुषार भाटिया, अंगद राहुल कश्यप, मेघनाद अजीत धामा, कुम्भकर्ण अमित भाटिया, बाली अनिल धामा और कॉमेडी कलाकार संजीव जांगड़ा, जितेंद्र दाहिया, जाट कश्यप सहित मंचन करने वाले सभी कलाकारों को भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान का चित्र देकर सम्मानित कर उत्साह वर्धन किया। अध्यक्ष गुलवीर धामा, विनय धामा, मनोज धामा आदि आयोजकों ने उनका आभार प्रकट किया।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here