पिचौकरा गांव मां दुर्गा की मूर्ति हुई स्थापित

0
383

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर 

बिनौली : पिचौकरा स्थित राजेश के घेर में शारदीय नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित की गई।पंडित कपिल भारद्वाज ने मां शैलपुत्री का मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजन कराया। इस दौरान माता को पुष्प अर्पित कर भोग लगाया गया। भोग लगाने के बाद आरती की गई और प्रसाद वितरित किया गया।इस तरह की जाएगी रोजान माता की पूजा इस अवसर पर आयोजन समिति के प्रवक्ता चौधरी बीरसैन ने बताया कि शारदीय नवरात्रि में माता का नित्य पूजन होगा। साथ ही दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जाएगा। घेर परिसर में जहां मूर्ति स्थापित की गई है वहां पर रोजाना भजन कीर्तन के साथ माता की महिमा का वर्णन किया जाएगा। माता की आराधना से मनुष्य सभी कष्टों से छुटकारा पा जाता है और मनोवांछित फल को प्राप्त करता है।ये लोग रहे उपस्थित पर कपिल भारद्वाज, विपिन कुमार, नरेंद्र सिंह, लाला चौधरी, जिनेश, राजेश चौधरी, विवेक पांचाल, अमरबीर कश्यप सहित तमाम भक्तजन मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here