Thursday, March 6, 2025

शूटर यश तोमर ने जीते चार पदक

Must read

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर 
बिनौली: दिल्ली की डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज पर हुई यूपी स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप में बिनौली राईफल क्लब के शूटर यश तोमर ने शानदार प्रदर्शन कर दो स्वर्ण सहित चार पदक जीते हैं। रविवार को क्लब पर पदक विजेता शूटर को पुरस्कृत किया गया।
क्लब के कोच सचिन कौशिक ने बताया कि 17 से 24 सितंबर तक
45 वीं यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में क्लब के शूटर मनु तोमर ने दस मीटर एयर पिस्टल सब यूथ मेन स्पर्धा में एक रजत, यूथ मेन स्पर्धा में स्वर्ण, जूनियर मेन स्पर्धा में रजत, सीनियर मेन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर जनपद का नाम रोशन किया है। इसके अलावा क्लब के अश्वनी तोमर, हर्ष, वंश उज्ववल, अंकित राजपूत, सौरभ सहित करीब 20 शूटरों ने नार्थ जोन चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है। उपेंद्र प्रधान, गगन धामा,कुलवीर धामा, सुधांशू जैन ने पदक विजेता शूटर को पुरस्कृत किया।