मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप बरनावा गांव में हुई जैन समाज की बैठक

0
453

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर 
बिनौली: बरनावा गांव में रविवार को जैन समाज की बैठक हुई। जिसमें श्री चंद्रप्रभ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र मंदिर कमेटी पदाधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए।
बैठक में राहुल जैन ने मंदिर में पूजा अर्चना करने के दौरान मंदिर कर्मचारियों द्वारा रोकने तथा विरोध करने पर कमेटी के लोगों द्वारा थाने में बंद कराने के आरोप लगाए। वीरेंद्र जैन ने महामंत्री पंकज जैन पर अतिशय क्षेत्र में रात में आने वाले यात्रियों को मंदिर में प्रवेश नही देने का आरोप लगाया।


मुकेश जैन बजाज ने कमेटी पर तमाम गंभीर आरोप लगाए। जैन स्थानक साधुओं के साथ दुर्व्यवहार करने तथा उनके आवास के लिए पर्याप्त सुविधा उपलब्ध नही कराने के आरोप लगाए। सतेंद्र जैन ने मंदिर समिति प्रबंधक संदीप जैन पर अनियमितताओं सहित कई आरोप लगाए। इस दौरान मंदिर कमेटी की अनियमितताओं की जांच करने के लिए ग्यारह सदस्यीय कमेटी भी गठित करने का निर्णय लिया। बैठक में दिल्ली, लोनी, शहादरा, मेरठ, शामली, सरधना, बडौत आदि जगहों के जैन लोग आए। सुरेंद्रपाल जैन दिल्ली की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रदीप जैन, सौरभ जैन दिल्ली, रविंद्र जैन, अशोक जैन, विक्रम जैन, प्रशांत जैन, आनंद जैन, विशाल जैन, अजीत जैन, जयपाल जैन, राजेश जैन, मोहित जैन, संदीप जैन, देवेंद्र जैन, लता जैन, गौरव जैन, लोकेश जैन आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here