महर्षि दयानंद की विचारधारा से होगा समाज जागृत: डॉ. सत्यपाल

0
425

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर 
बिनौली: फ़जलपुर गांव के आर्य समाज के 98 वे वार्षिकोत्सव में शनिवार को भाजपा सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह ने कहा कि महर्षि दयानंद के वेदवाणी रूपी सरोवर में स्नान करने से मानव जीवन पवित्र होगा। समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. सत्यपाल सिंह ने कहा कि आजादी की लड़ाई में आर्य समाज का बहुत बड़ा योगदान है। ऋषि दयानन्द की वेदवाणी में स्नान करने से मानव जीवन पवित्र होगा। उनकी विचारधारा को आत्मसात करने से ही समाज उन्नत होगा। देश के लिए बलिदान देने वाले अधिकतर बलिदानी उनके भक्त थे। आज हमारी बेटियां लिख पढ़ रही हैं, ये ऋषि दयानन्द का प्रेरणा पुरुषार्थ का परिणाम है। आज समाज मे तमाम विकृतियां पनप रही हैं। जिनको आर्य समाज के सिद्धांतों को अपनाकर दूर किया जा सकता है।

इससे पूर्व उन्होंने सांसद निधि से निर्मित बाल्मीकि चौपाल का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा महर्षि बाल्मीकि बहुत बड़े महापुरुष थे। उनके जीवन से प्रेरणा लेकर हम सबको सत्य मार्ग पर चलना चाहिए। विनोद आर्य के संचालन में हुए समारोह में अशोक आर्य, विजय सिंह, ग्राम प्रधान सुधीर राजपूत, अनिल तोमर, राजीव धामा, विक्रम राणा, सुभाष बाल्मीकि, महेंद्र भड़ाना, रणवीर गुर्जर, अरुण धामा आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here