ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
छपरौली:क्षेत्र के इतिहास गाँव सनौली में तालाब से अतिक्रमण हटाते हुए सम्बन्धित अधिकारीयों द्वारा सैकड़ों वृक्षों को उखाड़ने से नाराज़ आँखें के पर्यावरण संरक्षकों ने गाँव का दौरा किया तथा समाजसेवी आर.आर.डी. उपाध्याय ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को लिखा पत्र और सम्बन्धित अधिकारीयों पर उचित कार्रवाई करते हुए भविष्य में वृक्षों को उखाड़ने की इस घटना की पुनरावर्ती रोकने के लिए आदेश पारित करने का किया अनुरोध।
समाजसेवी आर.आर.डी. उपाध्याय ने कहा यदि सम्बन्धित अधिकारी चाहते तो कई दशक पुराने इन वृक्षों को बचाया जा सकता था। दशकों पुराने ये वृक्ष अतिक्रमण हटाने में कही भी बाधित नहीं थे।
समाजसेवी मा० राकेश सरोहा ने कहा एक ओर सरकार करोड़ों रूपये खर्च कर तालाबों के किनारे पौधा रोपण कर सौन्दर्यकर्ण करती है। तो दूसरी ओर सम्बन्धित अधिकारी अतिक्रमण हटाने के नाम पर जीवनदायनी ऑक्सीजन प्रदान करने वाले वृक्षों को नष्ट कर देते है, यह पर्यावरण के लिए चिन्ता का विषय है।
समाजसेवी रवि कुमार एडवोकेट ने कहा तालाब के किनारे बने मकान व उनमें व्यक्ति अतिक्रमण कर सकते है। लेकिन प्राण वायु प्रदान करने वाले उन वृक्षों का क्या अपराध था, जिन्हें बड़ी बेरहमी से तोड़ दिया गया, उखाड़ दिया गया। धरती का आभूषण ये वृक्ष तो तालाब का सौन्दर्य थे।
गाँव में उखाड़े गये वृक्षों को देखने पहुँचे आँखें के पर्यावरण संरक्षकों में समाजसेवी आर.आर.डी. उपाध्याय, मा० राकेश सरोहा, एडवोकेट रवि कुमार, विनय कुमार आर्य, आचार्य राजकुमार आदि शामिल रहें।