सड़क निर्माण को सही गुणवत्ता व सड़क चौड़ीकरण को लेकर ग्रामीणो का धरना

0
357

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर

चांदीनगर:चमरावल – धौली प्याऊ मार्ग की सड़क निर्माण की सही गुणवत्ता नही होने से नाराज ग्रामीणो ने सिंगोली तगा अंडर पास पर धरना प्रदर्शन किया धरने मे मौजूद ग्रामीणो का कहना है कि यह मार्ग ललियाना, सुभानपुर, गोना, सिंगौली, शरफाबाद आदि गांवो से होते हुए लोनी रोड व मेरठ रोड को जोड़ती है और जानकारी के अनुसार बागपत लोकसभा का यह वह हिस्सा है जो हर चुनाव मे लोकसभा और विधानसभा की जीत और हार तय करता है लेकिन विकास की दौड़ मे बहुत पिछड़ चुके इस क्षेत्र की तरफ किसी भी प्रतिनिधि का ध्यान नही जाता यह मार्ग करीब कई वर्षो से छतिग्रस्त पड़ा है धरने के दौरान पहुंचे भाजपा जिला पंचायत सदस्य मनुपाल बंसल ने बताया कि उन्होने सांसद व मंत्री कुंवर बृजेश सिंह को पहले ही लिखित रूप से इस मार्ग के बारे मे अवगत करा चुके है उन्होने सभी क्षेत्रवासियो और युवाओ से अनुरोध किया कि वह शांति व्यवस्था बनाये रखे कोई भी कानून हाथ मे ना ले उन्होने सभी को आश्वासन दिया है कि वह अधिकारियो से मिलकर उनकी समस्या का जल्द समाधान कराएंगे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here