दादरी के फूल सिंह महाविद्यालय में छात्राओं को पुरस्कृत करते एसपी नीरज जादौन

0
330

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली: दादरी के चौ.फूल सिंह आर्य कन्या महाविद्यालय में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव समारोह हुआ। जिसमें छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
मुख्य अतिथि एसपी नीरज जादौन ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस जनपद में हर गांव से पुलिस व सेना में जवान सेवा दे रहे हैं। बालिकाओं को शिक्षित करने से समाज जागृत होगा और राष्ट्र उन्नति करेगा। युवाओं को अपराध की तरफ जाने से रोकने के लिए सब प्रयास करें। महापुरुषों से युवा पीढ़ी प्रेरणा लेकर उनके आदर्श, मूल्यों और सिद्धांतों को आत्मसात करें। उन्होंने मेधावी व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया।
प्रबंधक ओमपाल सिंह ने अतिथियों को सम्मानित किया। डॉ. अंजलि के संचालन में हुए समारोह में धीरज उज्ज्वल, प्राचार्या डॉ. संगीता, सुखबीर सिंह, निर्भय सिंह, राजू तोमर सिरसली, उपेंद्र प्रधान, प्रवीण वालिया, रविंद्र हट्टी, जयवीर, कंवल सिंह, बलबीर आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here