बिनौली रामलीला की तैयारियों में जुटे हैं कलाकार

0
440

बिनौली में 25 से शुरू होगा रामलीला का मंचन

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर

बिनौली: गांव में पिछले वर्ष कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन हुआ था। इस वर्ष भी यहां 25 सितंबर से रामलीला शुरू होगी। जिसकी तैयारियों में किरदार निभाने वाले कलाकार जुट गए हैं।

बिनौली में 15 वर्ष तक प्रोजेक्टर पर रामलीला दिखाई गई थी। पिछले वर्ष से फिर कलाकारों द्वारा मंचन की शुरुआत हुई। इस बार भी
कलाकारो द्वारा 25 सितंबर से रामलीला का मंचन किया जाएगा।
इन गांवों से आते हैं दर्शक
यहां रामलीला देखने आसपास के गढ़ीदुल्ला, मुकीमपुरा, गल्हैता, सिरसलगढ़, दरकावदा, फ़जलपुर, दादरी, जिवाना, माखर, सिरसली, रंछाड़ सहित दो दर्जन गांवों दर्शक आते हैं।
क्या कहते हैं कलाकार
राम का किरदार निभाने वाले रवि भाटिया कहते हैं कि हमारे पिताजी प्रेम भाटिया राम का किरेदार करते थे। हम उनको बचपन से देखते थे। उनको देखकर वे भी राम का रोल करते हैं। सीता का किरदार निभाने वाले राजू वर्मा कहते हैं कि सामाजिक बुराइयो पर अच्छाई की विजय का समाज को अच्छा संदेश पहुंचता है। जनक की भूमिका निभाने वाले मोनू वर्मा कहते हैं कि भगवन राम का चरित्र दिखाया जाता है। जिससे समाज को प्रेरणा मिलती है।
अहिरावण का किरेदार निभाने वाले रविंद्र धामा, लक्ष्मण का रोल करने वाले बिटटू कश्यप, हनुमान का अभिनय करने वाले अजय शर्मा व रावण का किरदार निभाने वाले पूरनचंद जैन कहते हैं कि यह आयोजन हमे समाज में ईमानदारी से रहने तथा असत्य पर सत्य की विजय का संदेश देता है। कलाकार मोनू वर्मा, अजय शर्मा, बिटटू कश्यप, रविंद्र धामा, रवि भाटिया

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here