बिनौली के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका को सम्मानित करते बीईओ बिजेंद्र कुमार

0
415

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर 
बिनौली: गांव के प्राथमिक विद्यालय न.एक मे गुरुवार को हुए कार्यक्रम में राज्य पुरस्कार प्राप्त करने वाली शिक्षिका को शिक्षा अधिकारियों ने सम्मानित किया।
बिनौली के प्राथमिक विद्यालय न.एक की प्रधानाध्यापक कविता सिंह को हाल ही में राज्य पुरस्कार 2021 प्राप्त हुआ था। खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. बिजेंद्र कुमार ने विद्यालय जाकर सम्मानित किया तथा नई ऊर्जा के साथ कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। उधर बड़ौत नगर की रविदास वैदिक पाठशाला में रविदास स्वयं सहायता समूह द्वारा भी शिक्षिका को सम्मानित किया गया। राजपाल रविवंशी, डॉ.पंकज कुमार, राजीव चिकारा, कृष्णपाल, विशेष कुमार,सरोज किशमिशया, मास्टर धीर सिंह, ऋषिपाल, आनंद कुमार, जीवनराम, अनुराधा, सत्यवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here