ब्यूरो चीफ,विकास बड़गुर्जर
बिनौली: तेड़ा के आर्य विद्यालय इंटर कॉलेज में मंगलवार को तेड़ा भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से निबंध व लेखन प्रतियोगिता हुई। जिसमें विद्यार्थियों ने प्रतिभा दिखाई
प्रधानाचार्य डॉ. मनीषा मिश्रा ने बताया कि बीआईएस का उद्देश्य मानक क्लबों के माध्यम से कक्षा नौ और उससे ऊपर की कक्षाओं के विज्ञान के छात्र छात्राओं को छात्र केंद्रित गतिविधियों की मदद से गुणवत्ता और मानकीकरण की अवधारणा से अवगत कराना है। निबंध, लेखन, व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। जिसमे तनु व तनिष्का प्रथम, अभिषेक व तुषार द्वितीय तथा प्रीति व सपना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बीआईएस कॉर्डिनेटर जितेंद्र कुमार ने विद्यार्थियों को नकद धनराशि देकर पुरस्कृत किया। सुशील कुमार, अमित कुमार, अनुज कुमार, प्रशांत सोलंकी, लेखराज, कौशल श्रीवास्तव, श्याम कुमार, अंकिता सिंह, धर्मेंद्र कुमार, राकेश कुमार, सुधीर कुमार आदि मौजूद रहे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved