उच्चतम न्यायालय के आदेश पर तालाब से अतिक्रमण हटाने को राजस्व टीम ने की निशानदेही

0
281

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
छपरौली: क्षेत्र के सिनौली गांव पुनिया पट्टी स्थित तालाब पर कुछ ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण किया गया । तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर उच्चतम न्यायालय के आदेश पर पुलिस बल के साथ राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर निशानदेही की। निशानदेही के दौरान राजस्व विभाग की टीम को कब्जा धारी ग्रामीणों का विरोध भी झेलना पड़ा। हालांकि बाद में अधिकारियों के समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ। और टीम ने तालाब की पैमाइश कर अवैध निर्माण पर निशान देही की गई। इससे ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है। उसके उपरांत ग्रामीणों ने एक पंचायत का आयोजन किया जिसमें ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए संबंधित अधिकारियों से गरीबों के आशियाने ने तोड़ने की गुहार लगाई। उधर राजस्व विभाग की टीम ने चेतावनी देते हुए कहा कि उच्च न्यायालय का आदेश निर्गत हुआ है कि तालाब को कब्जा मुक्त कराया जाए। राजस्व विभाग की टीम ने कब्जा धारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वह जल्द से जल्द तालाब पर किए गए अतिक्रमण को हटा ले अन्यथा जल्द ही प्रशासन द्वारा तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराने का अभियान चलाया जाएगा। इस मौके पर तहसीलदार हर्षवर्धन राजस्व निरीक्षक अनिल कुमार लेखपाल शशांक भारद्वाज विनोद शर्मा अमित कुमार किशनपाल राठी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here