बिनौली बीआरसी पर निपुण भारत मिशन का चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू

0
315

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर

बिनौली: बीआरसी बिनौली पर सोमवार को निपुण भारत मिशन के अंतर्गत प्राथमिक स्तर के शिक्षकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ।

प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी बिनौली डॉ. बिजेंद्र कुमार ने फीता काटकर किया। प्रशिक्षण में प्रथम दिन डायट प्रचार्या बडौत अनुराधा शर्मा ने प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों का परिचय कराते हुए सभी शिक्षकों को इस दिशा में क्षमता संवर्धन हेतु प्रशिक्षित करना, जिसमें मौखिक भाषा, गणित विकास, पठन, लेखन एवं डिकोडिंग आदि विषय की जानकारी देना है। ताकि 2026 तक समस्त विद्यालयों में नामित समस्त छात्र छात्राएं निपुण लक्ष्यों को प्राप्त कर भाषा, ओर गणित विषय में मूलभूत कुशलता प्राप्त कर सके। प्रशिक्षण में पुनीत जैन, अभिषेक गुप्ता, पवन कुमार, अवध शर्मा, अनिता तोमर, साक्षी सौलंकी, मोनिका, प्रदीप, विवेक, रविंदरपाल सहित 100 शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here