अमीनगर सराय में धूमधाम से निकाली श्री जी की रथयात्रा

0
288

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
सराय: कस्बा अमीनगर सराय में सोमवार को श्री जी की रथ यात्रा बैंड बाजों के साथ धूमधाम से निकाली गई।सुबह रथयात्रा के लिए बोली हुई और उसके बाद दोपहर को भव्य रथयात्रा निकाली गई। रथयात्रा में कई मनमोहक झांकिया थी, जो सभी को शोभायमान कर रही थी। इसके अलावा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऊपर बनाई गई देशभक्ति झांकी लोगों के बीच मुख्य आकर्षण का केंद्र रही और सभी ने इस झांकी को खूब सराहा। सौ धर्म इंद्र की बोली जयकुमार जैन गोहाटी, सारथी की बोली राजीव जैन दिल्ली, कुबेर की बोली राजेश जैन टोपिन, माहेंद्र इंद्र की बोली दिनेश जैन मेरठ, ईशान इंद्र की बोली प्रमोद जैन शाहदरा, धर्म ध्वजा की बोली दीपक जैन मौजपुर के नाम छोड़ी गई। रथ यात्रा कस्बे के दिगंबर जैन मंदिर से शुरू होकर प्यारे लाल जैन धर्मशाला पहुंची। यहां पर श्री जी की विधि-विधान के साथ पूजा, प्रक्षाल व अभिषेक किया गया। उसके बाद रथयात्रा शाम के समय उपरोक्त सभी स्थानों से होते हुए पुन मंदिर पर आकर समाप्त हुई। कार्यक्रम का संचालन समाज सेवी दिनेश जैन ने किया। इस मौके पर अमीनगर सराय के चेयरमैन डॉक्टर मांगेराम यादव, समाजसेवी ईश्वर दयाल अग्रवाल, संजय गर्ग, प्रदीप जैन, मदनेश जैन, पवन जैन आदि रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here