निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर स्वास्थ्य मेला का आयोजन

0
422

दिव्य विश्वास संवाददाता 
जानसठ: भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष संगठन के निर्देशानुसार जानसठ मंडल में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत जानसठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर स्वास्थ्य मेला कैंप का आयोजन किया गया।
रविवार को पखवाड़ा कार्यक्रम के संयोजक मंडल अध्यक्ष राजीव गुप्ता रहे। स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन नगर पंचायत के चेयरमैन प्रवेंद्र भड़ाना ने किया। इस अवसर पर सीएससी प्रभारी डॉ अशोक कुमार अपने समस्त स्टाफ के साथ उपस्थित रहे। उन्होंने शिविर में आने वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व जिला उपाध्यक्ष डॉ सतीश खटीक, चिकित्सा प्रकोष्ठ के मंडल संयोजक डॉ विजेंद्र, मंडल महामंत्री धर्मेश सैनी, सभासद सुनील कश्यप, महेश चंद शर्मा, रामनिवास प्रजापति, रोहित खत्री, प्रशांत गर्चा, रजनीश सैनी, विशाल सैनी, मनदीप छाबड़ा, श्याम सुंदर वर्मा, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here