आईआईएमटी के चेयरमैन को सरोपा प्रदान किया

0
272

दिव्य विश्वास संवाददाता
मेरठ:समाज हित के कार्यों में सदैव अग्रणी रहने वाले आईआईएमटी समूह के चेयरमैन योगेश मोहन गुप्ता को गुरू घर की ओर से सरोपा प्रदान कर सम्मानित किया गया। शुक्रराना कीर्तन दरबार में किये गये अपने सम्मान से अभिभूत होकर योगेश मोहन गुप्ता ने पूरे मेरठ की संगत का धन्यवाद किया।
32 वर्षाे से कंकर खेड़ा मे प्रतिमाह संग्राद वाले दिन चलाई जा रहे कीर्तन दरबार के 32 वर्ष पूरे होने की खुशी मे आज गुरूद्वारा सत्संग कंकरखेड़ा मे शुक्रराना कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयकारों के बीच आईआईएमटी के चेयरमैन योगेश मोहन गुप्ता को गुरू घर की ओर से सरोपा प्रदान कर सम्मानित किया गया। समूह संगत को बधाई देते हुए मनजीत सिंह कोछड़ ने कहा सच्चे मन से संगत की सेवा करने वाले को ईश्वर स्वयं प्रतिष्ठा एव प्रशंसा योग्य बना देता है। आयोजन को सफल बनाने मे धीर सिंह, अजीत सिंह,हरप्रीत सलूजा, हरमिनदर मजिठिया, परमजीत सिह रोकी,परमिंदर सिंह,बलबीर सिंह,किशन सिह छाबड़ा ने सेवा निभाई।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here