भगवान चंद्रप्रभ की रथयात्रा बैंडबाजों के साथ धूमधाम से निकाली

0
301

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर 
बिनौली: बरनावा के श्री चंद्रप्रभ दिंगबर जैन अतिशय क्षेत्र मंदिर के तत्वाधान में रविवार को भगवान चंद्रप्रभ की वार्षिक रथयात्रा बैंडबाजों के साथ धूमधाम से निकाली गई।


मंदिर परिसर में पंडित प्रदीप पीयूष शास्त्री के निर्देशन में समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसपी नीरज कुमार जादौन ने ध्वजारोहण कर किया। रथयात्रा में भगवान को रथ में लेकर बैठने का सौभाग्य सौधर्म इंद्र विनोद कुमार जैन को मिला। सारथी प्रदीप जैन, कुबेर इंद्र हंस कुमार जैन, पंकज जैन, ईशान इंद्र विनेश जैन, महेंद्र इंद्र हंस जैन, हिमांशु जैन बने। मंच पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम व धार्मिक नृत्य प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच संचालन महामंत्री पंकज जैन ने किया। रथयात्रा मंदिर से बैंडबाजों व मनमोहक झांकियों के साथ गांव के मुख्य मार्गो से होकर पांडुक शिला स्थल स्थित सुमेरु पर्वत पहुचीं यहॉ पर भगवान श्री का मंत्रोचारण के साथ अभिषेक किया गया। जीवंधर जैन, श्याम सिंह, नीरज जैन, बिजेंद्र जैन, प्रदीप कुमार, मृदुला जैन, शैलेश जैन, कुणाल जैन, प्रवीण जैन, दिनेश जैन, अशोक जैन, संदीप जैन, धनपाल बैंसला आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here