गोष्ठी में शिक्षा के उन्नयन पर हुआ मंथन समारोह में प्रतिभाओं को किया सम्मानित

0
273

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर 
बिनौली: बुढेडा के श्री नेहरू स्मारक इंटर कालेज में रविवार को शैक्षिक गोष्ठी एवं प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ। जिसमें अतिथियों ने शिक्षा के उन्नयन पर मंथन किया।


गोष्ठी में मुख्य अतिथि गुर्जर विकास समिति प्रदेश अध्यक्ष महाराज सिंह एडवोकेट ने कहा कि
संस्कारयुक्त शिक्षा से समाज जागृत व राष्ट्र उन्नत होगा। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी अहलकार नागर ने कहा कठिन परिश्रम व पुरुषार्थ से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। कैप्टन सुभाष नागर, कैप्टन आदेश छोकर, देवेंद्र प्रमुख, नबाब लखवाया, लीलू प्रमुख आदि ने विचार रखे। इस अवसर पर अतिथियों ने शिक्षा व खेल के क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया। प्रधानाचार्य कृष्णपाल सिंह ने अतिथियों को सम्मानित किया। छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर भावविभोर किया। अरुण मलिक के संचालन में हुए समारोह में रामपाल धामा, नरेश शर्मा, योगेंद्र तालियान, प्रमोद राणा, विजयपाल सिंह, राजपाल सिंह, भरत सिंह, एसआई किरणपाल सिंह, कृष्णपाल प्रधान, कैप्टन महाराम, भरत सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here