प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर जीवन और व्यक्तित्व पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन

0
287

दिव्य विश्वास संवाददाता

बिजनौर: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की 72वीं वर्षगांठ के अवसर पर छाया चित्र प्रदर्शनी कहानी भारत माँ के सच्चे सपूत की चित्र प्रदर्शनी कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई, जिसका शुभारंभ जिला अधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देशों के अनुपालन में मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा द्वारा विधिवत रूप से फीता काटकर किया गया। उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए  प्रधानमंत्री के जीवन चरित्र पर आधारित संकलित प्रस्तुतियों की प्रशंसा की।उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के जीवन व्यक्तित्व एवं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा नीतियों पर आधारित प्रदर्शनी कलेक्ट्रेट सभागार में आम जनमानस के दर्शन के लिए 17 सितंबर से 23 सितंबर तक लगी रहेगी। उन्होंने बताया कि  प्रधानमंत्री के जन्म दिवस को सेवा पखवाड़ा के रूप में 17 सितंबर 2022 से 02 अक्टूबर 2022 तक मनाया जा रहा है ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की 72वीं वर्षगांठ के अवसर पर उनके जीवन के विविध पहलुओं से परिचय कराती छाया चित्र प्रदर्शनी कहानी भारत के सच्चे सपूत की का अवलोकन करते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की 72वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित होने वाली प्रदर्शनी जन सामान्य को उनके जीवन चरित्र के संबंध में बहुमूल्य जानकारी उपलब्ध कराने में सक्षम एवं प्रेरणा स्रोत सिद्ध होगी।अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि विभिन्न प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को प्रदर्शनी का अवलोकन करना चाहिए। यह प्रदर्शनी  प्रधानमंत्री के जीवन परिचय के साथ साथ केन्द्र सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओ, नीतियों एवं उपलब्धियों की जानकारी उपलब्ध कराती है। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षण एवं जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को निर्देश दिए वे सभी बोर्ड के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को प्रदर्शनी का अवलोकन कराने के लिए विद्यालयों से सम्पर्क कर उन्हें पत्र प्रेषित भी करें।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here