विश्वकर्मा जयंती पर विश्वकर्मा समाज ने किया यज्ञ

0
286

गोष्ठी में किया भगवान  विश्वकर्मा का गुणगान

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर 
बडौत: विश्व के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा जयंती के पावन पर्व के अवसर पर बड़ौत में जांगिड़ विश्वकर्मा समाज ने एक सामूहिक आयोजन किया।
विश्वकर्मा धर्मशाला में सुबह भगवान का पूजन के बाद यज्ञ किया गया। जिसमें गणमान्य अतिथियों ने मिलकर विश्वशांति के लिए आहुति दी, साथ ही एक विचार गोष्ठी हुई जिसका संचालक संसार सिंह ने किया। राकेश पंडित ने भगवान विश्वकर्मा सृष्टि के सभी कालों में उनका यशगान सुनाया।मुख्य अतिथि गुरुकुल इंटर नैशनल स्कूल निदेशक डॉ. अनिल आर्य ने विश्वकर्मा जयंती की प्रासंगिकता बताई। ओमकार सिंह तोमर ने भी अपने विचार रखे। सुरेश जांगिड़, सुनील जांगिड़, हरिओम जांगिड़ लोनी ने समाज के कार्यो को बताया। इस अवसर पर वार्षिक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रशाद ग्रहण किया। मा.सुभष चंद, विनोद, जोली, डॉ.वेदपाल, राजकुमार, मेजर, राहुल, बिल्लू ठेकेदार, फूलसिंह, रामबीर, मुकेश प्रधान, जितेंद्र जांगिड़,अशोका यशपाल आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here