पुलिस संरक्षण में मेले में चलाया जा रहा अश्लील डांस,

0
304

दिव्य विश्वास संवाददाता

बिजनौर:  जिला मुख्यालय से बीस किलोमीटर की दूरी पर स्थित कस्बा हल्दौर में चल रहें गुदड़ी मेले में पुलिस संरक्षण में चल रहें बार बालाओं के अश्लील डांस से आम जनता को गुण्डागर्दी का सामना करना पड़ रहा है |मिली जानकारी के अनुसार लगभग दस दिन से चल रहें इस मेले में पुलिस ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की अनुमति चलाने की अनुमति प्रदान की थी जिसकी आड़ में अश्लील डांस नोटंकी चलाईं जा रही है, इस बारे में समाचार पत्रों में समाचार प्रकाशित होने के बाद पुलिस ने नोटंकी में मोबाईल से विडियो बनाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है क्योंकि इस अश्लील डांस के विडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिये थे जिसके बाद मेले में ड्यूटी पर लगी पुलिस सतर्क हो गई | इस नोटंकी की आड़ में मेले में युवाओं का जमघट लगा रहता है जो महिलाओं से गुण्डागर्दी व छेड़छाड़, छीटांकशी करने से बाज नही आ रहा है वही मेले में बड़ी संख्या में जेबें कटने व पर्स मारी की घटनाएं भी होने की बात कही जा रही है। एक तरफ मुख्यमंत्री  महिला सुरक्षा व सम्मान की बात कह सुरक्षा देने की बात कह रहे है वही पुलिस संरक्षण में महिलाओं से अभद्रता की जा रही है | पुलिस अपनी मुठ्ठी गरम करने के  स्वार्थ में महिला सम्मान को ताक पर रखे हुए हैं। नगर के नागरिकों में मेले में फैलाई जा रही अश्लीलता के कारण सरकार के प्रति काफी नाराजगी देखी जा रही है।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here