प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर जीवन और व्यक्तित्व पर आधारित प्रदर्शनी का ऊर्जा राज्य मंत्री डॉक्टर सोमेंद्र तोमर ने किया शुभारंभ

0
313

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर 

बागपत:भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी के जन्मदिन की 72वीं वर्षगांठ के अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बागपत द्वारा छाया चित्र प्रदर्शनी कहानी भारत माँ के सच्चे सपूत की चित्र प्रदर्शनी कलेक्ट्रेट लोक मंच पर लगाई गई जिसका फीता काटकर शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा विभाग राज्यमंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर ने किया। उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन किया प्रदर्शनी की सुंदरता को देखकर प्रशंसा की प्रधानमंत्री के जीवन व्यक्तित्व पर आधारित व सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं नीतियों पर आधारित प्रदर्शनी कलेक्ट्रेट में 17 सितंबर से 23 सितंबर तक लगी रहेगी जिसको आम जनमानस देखने के लिए कलेक्ट्रेट में आमंत्रित है अधिक से अधिक लोग आये और प्रधानमंत्री के जीवन व्यक्तित्व पर आधारित प्रदर्शनी के चित्रण को जाने और समझे। प्रधानमंत्री  के जन्मदिवस को सेवा पखवाड़ा के रूप में 17 सितंबर 2022 से 2 अक्टूबर 2022 तक मनाया जा रहा है ।

सम्मानित जन, एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के शिल्पकार, माँ भारती के अनन्य साधक, भारतीय जन आकांक्षाओं के प्रतिबिंब, विश्व नेता, भारत गणराज्य के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के जन्मदिन की 72वीं वर्षगांठ के अवसर पर उनके जीवन के विविध पहलुओं से परिचय कराती एक छाया चित्र प्रदर्शनी “कहानी भारत मां के सच्चे सपूत की” का अवलोकन राज्यमंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर, के साथ इस अवसर पर जिलाधिकारी  राजकमल यादव, मुख्य विकास अधिकारी विद्या नाथ शुक्ला ,भाजपा जिला अध्यक्ष सूरज पाल गुर्जर ,जिला पंचायत सदस्य मनु पाल बंसल ,जिला पंचायत सदस्य रविन्द्र, जिला सूचना अधिकारी राहुल भाटी ,कृषि उपनिदेशक प्रशांत कुमार ,जिला गन्ना अधिकारी अनिल भारती ,जिला विकास अधिकारी ब्रजभूषण सिंह सहित आदि अधिकारी पदाधिकारी द्वारा प्रदर्शनी में प्रतिभाग किया गया और प्रदर्शनी का अवलोकन किया सभी अधिकारी पदाधिकारियों को सूचना विभाग द्वारा  प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित पुस्तक सप्रेम भेंट की गई और प्रदर्शनी में आने वाले सभी को सेवा, सुरक्षा, सुशासन के लिये समर्पित नामक फोल्डर में वितरित किए गए जिनमें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं नीतियों की जानकारी दी गई।

 

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here