क्रीड़ा प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

0
304

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली: बुढेडा के श्री नेहरू स्मारक इंटर कालेज में शनिवार को वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता हुई। जिसमें विभिन्न स्पर्धाओं में ख़िलाडियों ने दम दिखाया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ डीआईओएस रविंद्र सिंह ने किया।

उन्होंने कहा कि युवाओं के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेलकूद अति आवश्यक है। शिक्षा के साथ युवा खेलों में भी भविष्य संवार सकते हैं। प्रतियोगिता का उदघाटन मुकाबला सीनियर बालक वर्ग कबड्डी स्पर्धा का हुआ। जिसमें पटेल हाउस ने नेहरू हाउस को 40-18 से हराया।कबड्डी स्पर्धा सीनियर बालक वर्ग में गांधी क्लब की नेहरू क्लब को हराकर विजेता बनी। बालिका वर्ग में पटेल क्लब ने ध्यानचंद क्लब को हराकर खिताब जीता। खो-खो की सीनियर बालक वर्ग स्पर्धा गांधी क्लब ने नेहरू क्लब को हराकर जीती। बालिका वर्ग में ध्यानचंद क्लब ने पटेल क्लब को हराया।रैफरी मांगेराम व नरेश कुमार रहे।प्रधानचार्य कृष्णपाल सिंह, प्राचार्य ब्रजमोहन शर्मा, ग्राम प्रधान प्रवीण कुमार, यामीन प्रधान, कृष्णपाल प्रधान, अरुण मलिक, कंवरपाल, मनोज शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here