आम जनता को परेशान किया तो लेखपाल और कानूनगो की खैर नहीं: एसडीएम प्रशान्त कुमार नायक

0
289

बलिया: शासन की मंशानुरूप जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल के निर्देश पर उप जिलाधिकारी सदर प्रशांत कुमार नायक ने बताया कि सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हर समस्या का त्वरित समाधान करने के लिए में कृत संकल्पित हूं। उन्होंने बताया कि तहसील में सबसे ज्यादा राजस्व से जुड़े मामले आते हैं। उन्होंने बताया कि लेखपाल व कानूनगो को इस बात का ध्यान रखना होगा कि जनता की समस्या का समाधान करना ही पहली प्राथमिकता होना चाहिए।यदि लेखपाल और कानूनगो किसी को परेशान करते हैं तो यह अच्छी बात नहीं है।  समय सीमा के अंतर्गत अपने कामों को निपटाएं। किसी भी लेखपाल और कानूनगो के खिलाफ शिकायत मिली तो बख्शा नहीं जाएगा। जो भी व्यक्त नया भवन बनवा रहे हैं वे पहले नक्शा बना लें, अन्यथा बाद उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एसडीएम फरियादियों की फरियाद सुनने के साथ कुछ मामलों का जहां मौके पर निस्तारण किए। वहीं कुछ मामलों में उन्होंने लेखपाल और कानूनगो को जांच करने के निर्देश दिए।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here