असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा पास करने पर विपिन को सम्मानित किया

0
553

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर 
बिनौली: दादरी के चौधरी फूल सिंह आर्य कन्या महाविद्यालय में गुरुवार को सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें सिरसली के विपिन तोमर को उत्तर प्रदेश उच्च आयोग की असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा सामान्य श्रेणी वर्ग में प्रथम रैंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।
समारोह में प्राचार्या डॉ. अंजली ने बताया कि विपिन तोमर किशनपुर बराल के डीएवी इंटर कॉलेज में सहायक अध्यापक पद कार्यरत थे। असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा पास करने पर वे उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा आयोग द्वारा बडौत के जनता वैदिक महाविद्यालय में भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता बने है। इस दौरान विपिन तोमर व पूर्व प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह राठी ने कॉलेज की छात्राओं को कड़ी मेहनत कर सफलता प्राप्त करने के टिप्स दिए। कॉलेज प्रबंधक ओमपाल सिंह, राजू तोमर सिरसली ने शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान देने वाले दोनों शिक्षाविदों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर  चंद्रवीर, विवेक तोमर, गुलाब, सुनील रुहेला, अंजली, रोशनी सक्सेना, आशा आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here